उपमंडल बंगाणा के गांव बेहलां में भारी बारिश से दो पशुशालाएं ढह गईं। रविंद्र सिंह की पशुशाला गिरने से एक भैंस मलबे में दब गई और करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ। वहीं सत्या देवी की पशुशाला भी क्षतिग्रस्त हुई, जिससे एक लाख का नुकसान हुआ। शुक्रवार दोपहर नायब तहसीलदार जोल अश्वनी धीमान ने पटवारी को मौके का जायजा लेने के निर्देश दिए।