आलीराजपुर शहर मे श्री रणछोड़ राय भागवत कथा समिति के तत्वावधान में राठौड़ समाज धर्मशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन शनिवार को शाम 7:00 बजे से आयोजित कथा में व्यास पीठ पर विराजमान पंडित श्री शिव गुरु शर्मा (उन्हेल वाले) ने व्यास पीठ से कथा का वाचन करते हुए कहा पंडित श्री शर्मा ने कहा कि भागवत कथा को कभी इस भाव से नहीं सुनना चाहिए।