पटेरा थाना क्षेत्र के पाला अर्जुनी गांव से विगत 23 अगस्त को लापता बुजुर्ग शंकर लाल कुर्मी के व्यारमा नदी में डूबने की आशंका को लेकर आज दोपहर 12,30 बजे sdrf और बाढ़ आपदा टीमो द्वारा व्यारमा नदी में सर्चिंग की जा रही है दअरसल बुजुर्ग 23 अगस्त शनिवार को घर से निकले और वापिस घर नही पँहुचे,उसके बाद परिजनों ने पटेरा थाना पुलिस में आवेदन दिया था।