Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Jan 6, 2025
धनबाद शहर के केंदुआ केडीएसके साइडिंग में कार्यरत ठेका मजदूरों ने जनता श्रमिक संघ के बैनर तले अपनी कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ठेका मजदूरों ने केडीएसके साइडिंग प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।धरना पर बैठे ठेका मजदूर ने कहा कि कंपनी केमजदूरों का हाई पावर का कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन का भुगतान करना है।