जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को वादिनी पारवती पत्नी सोनू निवासी ग्राम आटामऊ थाना संड़ीला ने संडीला थाने पर तहरीर दी थी कि अभियुक्त अशोक निवासी ग्राम आटामऊ थाना संडीला ने उसके व पति के साथ गाली-गलौज व मारपीट की । तहरीर के आधार पर संडीला पुलिस ने नामजद अभियुक्त अशोक के खिलाफ केस पंजीकृत किया।