शनिवार दोपहर 12 बजे कुलपति ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा को नई दिशा देने के उद्देश्य से बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर में कुल 245 अस्थायी शैक्षिक पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की है। विश्वविद्यालय में 35 प्रोफेसर 70 एसोसिएट प्रोफेसर और 140 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद सृजित किए गए है।