बुधवार की दोपहर 12:00 बजे भटेवरा गांव के सामने मारुति वैन व वेन्यू कार में भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए प्रयागराज के चालक मुमताज ने बताया कि। मै सीजर केस लेकर मिर्जापुर के लिए जा रहा था जिसमें मेरे गाड़ी का स्टेरिंग फेल हो गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने आ रही कार में टक्कर मार दी वैन में सवार चार लोग घायल हो गए एक को रेफर किया।