सुजानगढ़। निकटवर्ती खानपुर रेलवे फाटक के पास एक युवक ने डेमो ट्रैन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद डेमो ट्रैन में रख कर युवक के शव को सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन लाया गया। जहां से टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार, एंबूलैंस चालक नवरतन बिजारणिया ने शव को राजकीय बगडिय़ा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।