शनिवार 3 बजे थाना हर्रैया पुलिस द्वारा शांति भंग के मामले में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा-170/126/135 BNSS की कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया। पुलिस द्वारा बताया गया निजामुद्दीन पुत्र साबिर,जुल्फेकार पुत्र मुसाहेब निवासीगण गोडटुटवा धामपुर थाना हरैया को गिरफ्तार किया गया।