जनकपुरी के पीसांगिपुर इलाके में सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक धस गया। इस हादसे में एक ट्रक फस गया, गनीमत रही ड्राइवर को चोट नहीं आई। जहां सड़क धसने की घटना हुई वहां से दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद का घर महज 1 किलोमीटर से भी कम की दूरी पर है। इस इलाके में सड़क धसने की यह कोई पहली घटना नहीं हुई है। इसी सडक पर चार बार से अधिक बार सड़क धस चुकी है।