रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर शनिवार की देर रात नवीन कृषि मंडी के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई। हादसे में मोतीलाल (30 वर्ष) सिधागरघाट निवासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दिलीप कुमार (रसड़ा बाजार निवासी) गंभीर रूप से घायल है। जो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।