बांदीकुई में तीन दिवसीय गणेश मेला महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। सुबह गणेश मंदिर में पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश का पंचामृत से महाअभिषेक किया। इसके बाद हवन यज्ञ संपन्न हुआ।मंगलवार शाम 4 बजे पंचायत समिति परिसर से शोभायात्रा का आगाज हुआ। विधायक भागचंद टांकड़ा ने शोभायात्रा को रवाना किया।