डुमरी के सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल कुमार बरनवाल उर्फ गोलू ने सोमवार को दुर्गा पूजा पर निमियाघाट क्षेत्र के विभिन्न गांवों जैसे जरूवाटुंडा,लोहेडीह,निमियाघाट,बिराजपुर,मायापुर,कोरियाडीह मधवाडीह,पोरेया,नगरी, रोशनाटुंडा लक्ष्मणटुंडा, तेलियातुंडा आदि में बच्चे,बच्चियों एवं महिलाओं को वस्त्र वितरण किया।