सरदारशहर के वार्ड 45 गौशाला बास में 7 सितंबर की अलसुबह अपने ससुराल में सो रही 26 वर्षीय पूनम पारीक की चाकू से गला काटकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में मृतका पूनम पारीक का देवर हितेश पारीक ही उसका हत्यारा निकला। हितेश पारीक अपनी भाभी पर गलत नजर रखता था और भाभी द्वारा विरोध किए जाने पर उसने अपनी ही सगी भाभी की चाकू से गला काटकर निर्म