जिले के हिंडौनसिटी खंड क्षेत्र में सोमवार मंगलवार को लगातार हुई तेज बारिश के कारण जगर बांध में पानी का स्तर 30 फीट से भी अधिक हो गया है। मंगलवार को बांध की सपाट से लगभग 3 इंच की चादर बह रही है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में हालात गंभीर बने हुए होने सहित बांध के छलकने से करसौली पुलिया कटने से चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद होने के साथ दुपहिया भी बामुश्किल निकले।