कोंच क्षेत्र में पजौनिया से कोंच तक का मुख्य मार्ग पिछले तीन साल से जर्जर स्थिति में है, इस मार्ग से करीब दो दर्जन गांवों का आवागमन जुडा हुआ है, सडक की खराब स्थिति से साइकिल से स्कूल जाते समय बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते है, वही शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नही हुआ है।