नसीराबाद क्षेत्र में लगातार बारिश से रास्ते हुए बन्द,क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नसीराबाद देरांठू मार्ग करीब 20 दिन से बन्द पड़ा है, वहीं राताखेडा तालाब में पानी की लगातार आवक व चादर चल जाने से नसीराबाद रामसर मार्ग, देरांठू नसीराबाद मार्ग, भटियाणी बालाजी मार्ग को बन्द कराया जा चुका है,पानी की तेज आवक होने से पुलिस प्रशासन ने जनहानि ।