आंवला थाना क्षेत्र के मनोना में फोन पे से धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। ग्राम मनोना निवासी नफीस अहमद ने शुक्रवार को दोपहर चार बजे बताया कि नूरपुर के शिवम चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामला पैसों के लेनदेन का था। शिवम चौहान ने अपनी तरफ से 1500 रुपए देकर मामले का निपटारा कर दिया।