थाना चरखारी पुलिस टीम ने छेड़छाड़ के मुकदमें से सम्बन्धित 1 नफर वारण्टी अभियुक्त बब्लू पुत्र गोला यादव उर्फ रामदयाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम नरेडी थाना चरखारी जनपद महोबा को मा0 न्याय0 सिविल जज (जू0डि0)/जे.एम. चरखारी के द्वारा निर्गत वारण्ट के अनुपालन में ग्राम नरेडी से नियमानुसार गिरफ्तार कर सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया है।