गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक में गुरुवार की शाम भीषण सड़क हादसा में दो बाइक पर सवार चार युवक,अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गौरीचक पुलिस की गश्ती दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले गए जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया।इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज हो गई।