ग्वालियर रोड ओवरब्रिज पर काले शीशे लगाकर बेखौफ घूमती एक बिना नंबर प्लेट वाली कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस 12 सेकंड के वीडियो ने झांसी पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। गुरुवार को सुबह 10 बजे सामने आए इस वीडियो में कार के पिछले शीशे पर रेडियम से मोहित नाम चमक रहा है ओर नंबर प्लेट की जगह '2490' लिखा है,