ऐडेगा पंचायत के भंडारटोली तथा नवाटोली गुडगुडटोली निवासी दो व्यक्तियों का कच्चा मिट्टी से बना घर शनिवार को क्षतिग्रस्त हो गया,ऐड़ेगा पंचायत के भंडारटोली निवासी ललिता देवी पति लहरू मांझी का घर का दिवाल एवं छत अचानक गिर गया तथा कई घरेलू समान दबकर बर्बाद हो गया, ललिता देवी ने कहा कि लगातार बारिश से घर अत्यंत जर्जरवस्था में पहुंच गया था,उसका कोई दुसरा घर नहीं है।