बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड के पास बुधवार देर रात हुए हत्याकांड ने शहर को दहला दिया। हनुमान दल के जिला उपाध्यक्ष गौरव गोस्वामी की आंख में गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपी शेखर सहित तीन हमलावरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शेखर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।