शादी का झांसा देकर राजस्थान के युवक से 2.68 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया। शुक्रवार को 1 बजे पीड़ित संदीप कुमार जांगीड़ ने भभुआ थाना में आवेदन देकर बताया कि रिश्तेदारों के जरिए मधु नामक महिला से संपर्क हुआ। 5 सितंबर को बनारस बुलाकर पहले 18 हजार रुपये के सामान में खर्च कराए,फिर नकली शादी कर बारात का खर्च बताकर डेढ़ लाख रुपये नगद के अलावा और पैसा लिया।