बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने अचानक ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। गनीमत रही कि ट्रेन के झटके से युवक काफी दूर जा गिरा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना के बाद जमुई रेल पुलिस द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।