समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को 1:30 बजे DM की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कार्य संस्कृति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यशैली को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी तथा उत्तरदायी बनाना था। DM ने सभी विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध कार्य निष्पादन, फाइलों के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया।