सलोन थानाक्षेत्र के,मटका खतिहारा गांव के रहने वाले,आशीष तिवारी नाम के एक,हिस्ट्री सीटर ने रविवार को पूरे मौर्य समाज को फेसबुक लाइव आकर गाली दिए जाने का,एक वीडियो वायरल किया था।जिसको लेकर यहां मौर्य बंधुत्व क्लब के,सैकड़ो पदाधिकारी ने सोमवार को,एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है।और आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर,कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।