पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दिवाली व छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए मऊ–कोलकाता–मऊ के बीच त्योहार विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जो बेल्थरारोड होकर जाएगी। इस रूट के यात्रियों के लिए त्यौहार पर यह रेलवे का बड़ा तोहफा माना जा रहा है। गाड़ी संख्या 05064 मऊ से 24 सितम्बर से 12 नवम्बर तक हर बुधवार चलेगी ।