सिमडेगा बस स्टैंड सहित अलग-अलग जिले के हसीन वादियों में नागपुरी एल्बम की गाने की शूटिंग हुई, बुधवार को शाम 4:00 बजे सिमडेगा बस स्टैंड में भी शूटिंग हुई ।जानकारी देते हुए प्रोड्यूसर अर्पण बाड़ा ने बताया कि यूट्यूब पर देसी नागपुरी बीट चैनल पर रिलीज होगा ,जिसमें गायक विनय कुमार ,कैमरामैन आतिफ अकाब एवं स्थानीय कलाकार बंगरू राजा के द्वारा काम किया गया है।