औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक स्थित इंडस टाउन कालोनी में गणेश उत्सव के दौरान एक दुखद घटना सामने आई। बीति रात आरती के बाद 56 भोग की तैयारियों के दौरान युवक देवराज चौहान को साउंड सिस्टम से करंट का झटका लगा।बदेवराज को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर ले जाया गया। वहां से उन्हें महू रेफर किया गया।