दरा मुकुंदरा अभयारण क्षेत्र में रात भर मूसलाधार बारिश से ऊपर से गुजर रही दिल्ली–मुंबई रेलवे लाइन पर बुधवार सुबह 5 बजे भूस्खलन हो गया और नीचे निकली नेशनल हाईवे 52 की स्टील ब्रिज की दीवार टूट गई। ऐसे में एक साथ रेलवे और हाइवे दोनों मार्ग ठप पड़ गए। करीब 4 घंटे बाद रेलवे विभाग ने ट्रेक से पत्थरो को हटाकर अप डाउन लाइन शुरू की।