नांगल शेरपुर में शुक्रवार सायं 6:00 बजे चौड़ाव नदी में मोटरसाइकिल धोते वक्त एक युवा फिसल कर बहाव क्षेत्र की ओर गिर गया जिसके हाथ नदी में कोजवे की पुलिया आ गई जिससे सिर ऊपर लेकिन शरीर पुलिया के बहाव में प्रवेश कर चुका था ऐसे में करीब आधे घंटे युवा पुलिया पकड़कर युवा फंसा रहा । जिसे ग्रामीणों ने जेसीबी व रस्सो की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया ।