अलीराजपुर जिले के ग्राम नानपुर में देवास जिले के एक युवक की नानपुर ग्राम पंचायत में मंगलवार शाम 5:00 बजे के लगभग स्ट्रीट लाइट ठीक करते समय मौत हो गई। अर्जुन नाम का यह युवक खंभे पर चढ़कर लाइट सुधार रहा था। बताया जा रहा है चालू लाइन में ही अर्जुन खंभे चढ़कर बंद हेलोजन को चालू कर रहा था। तभी उसे करंट लग गया। अर्जुन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।