चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मडहा कुरियाडीह निवासी 35 वर्षीय रमेश चंद तिलकधारी की मुंबई में हत्या कर दी गई।शुभम और टैटू नाम के दो ठेकेदारों ने रमेश को नौकरी दिलाने का झांसा देकर मुंबई ले गए थे। वहां उनकी हत्या कर दी गई। मृतक का शव आज गांव पहुंचा। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम लगा दिया।