रायसेन जिले की बरेली तहसील के ग्राम सर्रा में कुछ दबंगों द्वारा एक दलित युवक से जबरन नीला गमछा उतरवाने, अपमानजनक व्यवहार और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर भीम आर्मी ने कड़ा विरोध जताया। शनिवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने बरेली एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।