कोंडागांव जिला मुख्यालय के कनेरा रोड स्थित ऑडिटोरियम में मंगलवार शाम 4 बजे बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सांसद खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं और विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि जीवन को अनुशासित और लक्ष्य केंद्रित भी बनाते हैं।