पाली थाना क्षेत्र में दौलतियापुर गांव के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिससे एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें परिजनों ने पाली पीएचसी में भर्ती कराया। आलोक पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम दौलतियापुर अपनी मां उर्मिला को लेकर शनिवार सुबह बाइक से हसनापुर गांव जा रहा था, गांव बाहर निकलते ही पीछे से आ रहे शिवम की बाइक आलोक की बाइक से टकरा गई।