भदोही जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में सीतामढ़ी क्षेत्र में गंगा ढाई मीटर से अधिक चढ़ गई। सोमवार को जहां जलस्तर 74.77 मीटर था, वहीं मंगलवार सुबह 8 बजे तक यह बढ़कर 77.24 मीटर पहुंच गया। हालांकि जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु से करीब 3 मीटर दूर है, लेकिन तेजी से हो रही वृद्धि ने चिंता बढ़ा दी है।