कोलायत क्षेत्र के किसानों को पूरी बिजली नहीं मिलने के कारण खेतों में कुएं बंद है। फसलों की बर्बादी के सताते डर के बीच किसानों ने जीएसएस का घेराव कर डिस्कॉम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उपखंड क्षेत्र के हिराई की ढाणी के 3 दर्जन से अधिक किसानों ने गांव में स्थित जीएसएस पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया ओर समस्या समाधान की मांग की।