मुरैना के बानमोर औद्योगिक क्षेत्र स्थित खेड़ापति सर्जिकल कॉटन फैक्टरी में आज शाम शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।फैक्टरी महज़ कुछ ही मिनटों में आग की लपटों से घिर गई।सूचना के बावजूद बानमोर और मुरैना से दमकल करीब एक घंटे देर से पहुँची,तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।हादसे में एक करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान है।