कृषि उपसंचालक एवं उर्वरक पंजीयन अधिकारी के के पांडे ने बंसल खाद भंडार एवं जय गुरुदेव खाद बीज भंडार मौ का उर्वरक अनुज्ञप्ति पंजीयन को गुरुवार को लगभग 4 बजे निलंबित कर दिया।कृषि उपसंचालक अधिकारी ने आदेश जारी कर कहा।कि बंसल खाद भंडार मौ द्वारा 30 मै.टन यूरिया एवं जय गुरुदेव खाद बीज भंडार द्वारा 38.88 मेट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरण नहीं किया गया।