आंदोलन के 25 वे दिन भी nhm कर्मियों ने शानदार प्रदर्शन किया जो कि विशाल मनोकामना रैली निकाले थे nhm कर्मियों ने बताया कि पिछले 25 दिन से वह लोग संविलयन्न समेत अपनी दस सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है मगर सरकार उनकी मांगों को सुन नहीं रही है इस वजह से उन्होंने मन्नत स्वरूप विशाल मनोकामना रैली निकाली है।