भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने शासन-प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए विशाल रैली निकालकर जिलाधीश मंदसौर के नाम भानपुरा तहसीलदार आर.सी. डांगी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि भानपुरा तहसील में अति वृष्टि और पीले मोज़ेक रोग से वर्तमान खरीफ फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। ऐसी स्थिति में किसानों को राहत राशि व फसल बीमा प्रदान करे।