पिपलियामंडी से खात्याखेड़ी जा रहे युवक पर कुत्तों का हमला, मंदसौर जिला चिकित्सालय में मिला उपचार। रविवार को ग्राम खात्याखेड़ी मार्ग पर श्मशान के समीप खात्याखेड़ी निवासी पंकज सैनी पर अचानक दस पंद्रह कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया।कुत्ते के हमले से घायल युवक को ग्रामीण पिपलियामंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।जहा से उसे मंदसौर के लिए भेज दिया।