देहरादून में यातायात पुलिस की ओर से नो पार्किंग जोन में खड़ी गाडि़यों के खिलाफ कार्रवाई जारी है इसी कड़ी में पुलिस ने जिला न्यायालय देहरादून की नई बिल़्डिंग से आगे नो पार्किग जोन में खड़ी कार को क्रेन की मदद से खींचकर उसे यातायात कार्यालय लाई है जहां पुलिस ने चालान कर कार को छोड़ा है।