नगर के तीन दिवसीय ऐतिहासिक कंस मेले का समापन सोमवार को विशाल दंगल व अखंड कबीर भजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया। मेले में रविवार की रात गुढ़ाही बाजार में बार बालाओं के ठुमकों का रात भर दर्शक लुफ्त उठाते रहे। हालांकि कुछ उत्तेजित दर्शकों को शांत करने के लिए पुलिस को हवा में लाठियां भी भांजनी पड़ी। वही रामलीला मैदान में हुए आल्हा गायन को भी दर्शकों न