कोलायत के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आज से 69वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। राज्य सरकार की पहल पर आयोजित इस प्रतियोगिता में शहरी और ग्रामीण अंचल की 45 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। चार दिवसीय इस आयोजन में छात्राएं खो-खो के मैदान पर अपनी खेल प्रतिभा और जुझारूपन का परिचय देंगी।अवसर पर पूर्व प्रधान जयवीरसिंह मौजूद थे।