थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर के मजरा कादर कुइयां निवासी राहुल सोमवंशी उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र रनवीर सिंह शौच करने के लिए गए थे। इस समय उनका पैर फिसल गया जिसे बढ़ाकर पानी में जा गिरे। लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उनको बाहर निकला तब तक राहुल की मौत हो गई।मृतक के भाई सनुज ने शनिवार दोपहर 1:18 PM पर जानकारी दी।