बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने 16 सितंबर देर शाम को पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा सहायता प्राप्त 200 त्रिपालों में से लगभग 20 त्रिपाल 10 आपदा प्रभावित परिवारों को वितरित किए। यह समयोचित और महत्वपूर्ण कदम अनुराग ठाकुर द्वारा बड़सर विधानसभा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और विधायक को 200 त्रिपालों की तात्कालिक सहायता जारी कर