कल्याणपुर की रहने वाली वृद्ध महिला रम्मा बाई की जमीन पर ग्रामीण ने कब्जा कर बैंक में KCC बनबाकर उस पर कर्जा ले लिया और महिला को जब पता लगा तो उसने बैंक में गुहार लगाई मगर महिला की कोई सुनवाई नही हुई महिला ने ग्रामीणों को बताया वही वह कलेक्ट्रेट पहुँची और कलेक्टर को आवेदन दिया और बैंक में बंधक बनी अपनी जमीन छुड़वाने की मांग की।